बॉलीवुड में इस वक्त विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन ये भी महज संयोग है, कि उनकी शादी की खबर, अभी उनके परिवार को ही नहीं है..मीडिया में छायी इस खबर से उनके रिश्तेदार भी औपचारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं
भाई से बात हुई थी, ये महज अफवाह है
विक्की की मौसेरी बहन डॉ उपासना बोहरा ने तो दावा ही कर दिया, कि कैटरीना और विक्की की शादी महज मीडिया द्वारा रची काल्पनिक पटकथा है
उन्होंने कहा, मेरी भईया से बात हुई, अभी ऐसा कुछ भी नहीं है, फिलहाल तो शादी नहीं हो रही है. बॉलीवुड में इस तरह की अफवाहों का उड़ना आम है, और जब बाद में सच पता चलता है, तो ऐसा कुछ भी नहीं होता
हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानकार उनके बयान को कैटरीना-विक्की की ओर से सीक्रेसी मेंटेन करने करने की खातिर परिवार वालों को दी गयी हिदायत के तौर पर देख रहे हैं
वैसे आपको बताते चलें विक्की और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल बुक किया हुआ है, जिसमें ये कपल 7 से 9 दिसंबर के बीच किसी तारीख में शादी कर लेंगे.
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ