ग्रेटर नोएडा के जिम्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के मीडिया विभाग द्वारा शुरु किया गया कार्यक्रम
नोएडा: जिम्स टेक्निकल इंस्टीट्यूट के मीडिया विभाग और कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के तत्वावधान में मीडिया शिक्षा और साक्षरता पर वेबिनार के माध्यम से कैम्पेन शुरू किया गया, कैंपेन का शुभारंभ 23 नवम्बर को जिम्स इंस्टिट्यूट के मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो. अजिताभ सिंह व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग की डायरेक्टर डॉ. बिंदु शर्मा द्वारा किया गया।
समसामयिक घटनाओं की जानकारी देना कैंपेन का मुख्य उद्देश्य
कैंपेन का मुख्य उद्देश्य मीडिया और समसामयिक जानकारियों से विद्यार्थियों, शोधार्थियों और आमजन को अवगत कराना है, यह कैंपेन 28 नवंबर तक चलेगा जिसमें कई तरह के क्विज, ओपन माइक व अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएगी साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ