नई दिल्ली: संसद में मोदी सरकार ने आज कृषि कानून वापसी बिल पेश किया, इस दरम्यान विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए, स्पीकर ने संसद को स्थगित कर दिया
केन्द्र की मोदी सरकार ने आज लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पेश किया..छह पन्नों के इस बिल में सरकार ने कहा, ये बिल किसानों के पक्ष में थे, लेकिन कुछ किसान दलों को सरकार कानून के फायदे समझाने में असमर्थ रही..ड्राफ्ट में कहा गया है, कि उत्पादकों एवं खरीदारों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में कृषि कानून एक अहम भूमिका निभाता है..बिल में लिखा है, कि देश में अधिकतर छोटे एवं सीमांत किसान है, जिनके पास दो हैक्टेयर से कम भूमि है. सरकार गुणवत्ता वाले बीज, ऋण, बीमा और बाजार सहायता जैसी सहूलियत देकर सरकार किसानों की सहायता करती आयी है..
ड्राफ्ट के जरिये सरकार ने कहा, हमने कई स्तर की वार्ताओं के जरिये, अपनी बात समझाने की कोशिश की..लेकिन हम इसमें नाकामयाब रहे..
सरकार ने आज लोकसभा में इसी ड्राफ्ट के साथ बिल पेश किया, लेकिन विपक्षी दलों ने हल्ला बोल दिया, और लोकसभा अध्यक्ष को कुछ समय के लिये संसद को स्थगित करना पडा़..
उम्मीद है, कृषि कानून वापसी बिल संसद में जल्द ही निर्विरोध वापस ले लिया जायेगा..
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ