उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी बारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा गौहनिया कार्यालय पर पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय भारती (मुन्ना भैया) व विधानसभा अध्यक्ष भागीरथी बिंद जी की उपस्थिति में आदरणीय नेता जी का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों की उपस्थिति रही साथ ही कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई ।
इस अवसर पर अजय भारती (मुन्ना भैया) द्वारा केक काटकर नेताजी को समर्पित किया गया कार्यक्रम में कई लोग समाजवादी पार्टी की कार्यशैली व नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें रत्नेश सिंह तोमर, बबलू आदिवासी व नरेंद्र कुमार शुक्ला शामिल हैं।
- हितेश मिश्रा
0 टिप्पणियाँ