लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया गुरूवार सुबह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे.उनके यूं अचानक मिलने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है..
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया गुरूवार सुबह सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे. उनके अकस्मात यूं मिलने से राजनीतिक पंडित अलग―अलग कयास लगा रहे है..ये अटकलें 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए और भी बढ गयी हैं..
सपा सुप्रीमो से मुलाकात कर लौटे राजा भैया ने अपनी इस मुलाकात को महज एक शिष्टाचार भेंट बताया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए, उन्होंने बताया उनकी नेता जी से अक्सर ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं..कोविड से उपजी परिस्थितियों के बाद वह नेताजी से मिल नहीं सके थे, उन्होंने कहा, वह हर साल नेताजी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने जाते हैं, इस बार नहीं आ पाये, इस कारण अब मिलने आये थे..उन्होंने इस मुलाकात को महज एक शिष्टाचार भेंट बताया. हांलांकि गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, इस पर आगे बात करेंगे..
मुलायम सिंह से रही हैं नजदीकियां
राजा भैया की गिनती उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में रही है, वह शुरूआत से ही मुलायम सिंह के करीबी रहे हैं और 2005 में उन्हें नेताजी की कैबिनेट में जगह भी मिली थी, उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गयी. 2012 से 14 की अखिलेश सरकार म़े उन्हें मंत्री पद भी मिला, लेकिन अखिलेश यादव और उनके बीच आयी खटास के बाद 2018 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया.
विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजा भैया का नेताजी से यूं अचानक मुलाकात से सियासी गलियारों में हलचल जरूर तेज हो गयी है.
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ