मशहूर पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसे वाला कांग्रेस में शामिल हो गये हैं, और वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं
पंजाब के प्रसिध्द पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दरम्यान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एवं प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिध्दू भी मौजूद रहे.
Welcoming young, passionate and talented, @iSidhuMooseWala, to Congress family. I am sure he will serve people to the best of his ability and will spread the message of Congress party at grass-root level pic.twitter.com/a7t8N00hqG
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 3, 2021
सिध्दू मूसे वाला ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद कहा, कि वह पंजाब में पार्टी को आगे बडा़ने में हरसंभव प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा, कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां मेहनती लोगों को आगे बड़ने का मौका मिलता है. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले, उनका यूं कांग्रेस में शामिल होना अपवाद नहीं है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं, कि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
मानसा पंजाब में जन्मे सिध्दू मूसेवाला ने कई पंजाबी गाने गाये हैं.
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ