Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

15,000 में इतना कुछ , realme का नया लॉन्च


Realme ने अभी हाल ही में अपना नया फोन लॉन्च किया है जिसमें उन्होंने कई चीजें सुधारी है और कहा जा रहा है कि यह फोन realme 8I का अपग्रेडेड वर्ज़न है । realme ने अपने इस फोन में काफी शानदार चीजें डाली है जो कि इस फोन को काफी यूनीक और शानदार बना देता है । 

इस बार realme ने अपने फोन के बैटरी पे काफी ध्यान दिया है और लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इसकी टक्कर Samsung M31 और Redmi note 10S से किंजा सकती है । 


आईए जानते है इस फोन किं खासियत : 


१. Realme 9I में काफी चीजें अपग्रेड की गई है जैसे की कैमरा , स्टाइल , और स्टोरेज , और बैटरी जिसपे इनका खास ध्यान था । 


२. इस फोन में हमें काफी अपग्रेडेड वर्जन मिलता है । realme 8I में हमें ऑक्टाकोर मिलता है लेकिन realme 9I में हमें स्नैपड्रेगन 680 मिलता है जो कि इस फोन को अलग पहचान देता है । इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही 90 Hz रिफ्रेशिंग रेट भी मिलता है । 


३. इस फोन में हमें डुअल स्टरियो स्पीकर भी देखने को मिलता है , ट्रिपल रियर कैमरा , WiFi , Bluetooth , Type-C और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है । उसी के साथ साथ हमें इसमें 6.6 इंच का (amoled) एमोलेड डिस्प्ले भी जो इस फोन के रिजॉल्यूशन को 2400-1080 का बढ़ा देता है । 


४. इस फोन में 4Gb Ram और 64Gb storage के भी मिल जाती है । यह दो कलर्स में हमें मिलेगी फ्रीजर ब्लैक , और फ्रीजर ब्लू । 


५. इस फोन की खासियत जो है वो है इसकी बैटरी । इस फोन में हमें 5000Mh बैटरी मिलती है जो कि काफी पावरफुल है । यह सिंगल चार्ज के बाद काफी देर तक चल सकता है । यह फोन 70min मिनट में फूल चार्ज हो जाता है और बोहोत ही अच्छा बैटरी बैकअप भी देता है । 


realme द्वारा इसकी लॉचिंग 22jan को कहीं जा रही है । कहा जा रहा है कि यह 22jan को सारी ऑनलाइन मार्केटिंग ऐप्स पर मौजूद हो जाएगा । फैन्स काफी उत्सुक है इस फोन के बारे मै क्यूंकि सिर्फ 13,000 में इतना कुछ किसी और फोन पे नहीं मिलता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ