न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 9 मासूम बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गयी है। आग की जद में आये ब्रोंक्स अपार्टमेंट में लगभग 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें शहर के अलग–अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस भीषण हादसे में अपार्टमेंट के आसपास के लोग भी आग के धुंए की चपेट में आ गये है, जिससे कई दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। वहीं आसपास की बिल्डिगों रह रहे लोग ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं। फायर डिपार्टमेंट के आयुक्त डैनियल नीग्रो ने बताया, ये हादसा रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे हुआ था।
भीषण आग की वजह की पुष्टि नहीं
आग की लपटों से ये भयानक मंजर कैसे उत्पन्न हुआ, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन न्यूयॉर्क शहर की मेयर की मानें तो ये भीषण आग रूम हीटर के कारण लगी है। मेयर ने इस भयानक मंजर को शहर का सबसे दर्दनाक हादसा बताया है।
अग्निशमन आयुक्त डैनियल नीग्रो ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया, आग इतनी तेज थी, कि उसने 19 मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए 200 फायर फाइटर्स की मदद ली गयी।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
अग्निशमन आयुक्त शहर के कमिश्नर डैनियल नीग्रो ने इस खतरनाक मंजर की तुलना हैप्पी लैंड सोशल क्लब से की, जिसमें 87 लोग मारे गये थे।
Also read
0 टिप्पणियाँ