Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के करीब 20 हजार मामले, केजरीवाल ने कहा, फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाएंगे


देश की राजधानी दिल्ली कोरोना स्पॉट बन गयी है। दिल्ली में हर दूसरे दिन 1 लाख के करीब मामले आ रहे हैं। बीते एक दिन में 97,762 नमूनों की जाँच हुई है।  जिनमें 17.73 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए हैं।  हालाँकि इस दरम्यान 8,951 मरीज ठीक भी हुए हैं। 


वहीं कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  उन्होंने दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार पर चिंता जाहिर की।  साथ ही केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से घरों में रहने की अपील की ही। और मास्क पहनने को कहा। उन्होंने कहा हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।और हम दिल्ली वासियों की बहादुरी से कोरोना की इस जंग को भी फतह कर लेंगे

केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाने की अपील  की साथ ही उन्होंने कहा हमारी लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। आज दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा मरीज मिल सकते हैं।  सभी लोगों को अस्पताल में जाने की जरुरत नहीं है। लोग घरों में ही डॉक्टरों की सलाह पर अपना उपचार कराएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ