चुनाव आयोग शनिवार यानी आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियां हो या नहीं इसपर महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है। सभी रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक लगाई गई थी। आज की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत अन्य राज्यो के अधिकारी मौजूद होंगे।
चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया था। तब बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई थी जिसे बाद में बढ़ा कर 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था।
आयोग ने पार्टियों की इंडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50% लोगो को शामिल किए जाने की छूट दी गई थी और सिर्फ सोशल मीडिया पर कैंपेन करने की इजाज़त दी गई थी।
निकिता सिंह
0 टिप्पणियाँ