भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक किया गया । डिजिटल स्ट्राइक से तात्पर्य है की भारत ने एक बार पाकिस्तान के 35 यूट्यूब चैनल , 2 वेबसाइट्स , 2 ट्विटर , 2 इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया है । कहा जा रहा है की यह बैन गलत खबर पेश करने और भारत विरोधी कंटेंट डालने के वजह से लगाया गया है । 35 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स में 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे ।
भारत ने दिसंबर में भी 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बैन कर दिए था ।
• आइए जानते है क्यूं इन यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगते है ।
1. अगर आप एक कॉन्टनेट क्रिएटर है तो आपको कई चीज़ों का ध्यान रखना पढ़ता है । उनके से सबसे पहले है कंटेंट । आपको अपना कंटेंट देखकर डालना होता है की वह किसी धर्म , जाती , देश को नीचा न दिखाए ।
2. इन पाकिस्तानी चैनल्स पर इसलिए बैन लगाया गया क्योंकि इनमें फेक कंटेंट डाली जा रही थी और भारत विरोधी प्रोपगंडा चलाया जा रहा था । इससे हमारे देश भारत में दंगे की वजह बन सकते है ।
• आइए अब जानते है की अगर आपने उनके दिए प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किए तो क्या अंजान होगा ।
- यूट्यूब - यूट्यूब अपने प्रोटोकॉल को लेके काफी सख्त रहता है । वह हर कंटेंट की देख रेख करता है । और शिकायत मिलने पे 24घंटे में उस वीडियो को हटाने का नोटिस भेज देता है । अगर वह वीडियो नही हटती तो वह उस चैनल पर टेंपररी बैन लगा देता है ।
• कुछ यूट्यूब चैनल्स जिनपे यह बैन लगाया गया :
1. साबी काजमी
2. सच टीवी नेटवर्क
3. साकिब स्पीक्स
4. सलमान हैदर ऑफिशियल
5. साजिद गोंडाल स्पीक
6. मलीहा हाशमी
भारत ने यह बैन अपने सिक्योरिटी के लिए लगाई है । और अब आगे देखते है की भारत सिक्योरिटी के चलते आईटी सेक्टर में क्या ठोस कदम लाता है ।
- अरीत पांजा , दिल्ली
0 टिप्पणियाँ