गैस्पर्ड उलील के प्रशंसकों को बेहद दुख भरी घड़ी का सामना करना पड़ रहा है। मार्वल्स सीरिज के फ्रेंच एक्टर गैस्पर्ड उलील का निधन होगया है इस खबर को सुन ने के बाद उनके फैंस काफी भौचक्के है और बहुत ही ज्यादा परेशान है । गैस्पर्ड , फ्रांस में मॉन्टवालेजन (Montvalezan) टाउन में स्कीइंग के लिए गए थे. उनके साथ वही हुए हादसे के कारण उनकी मृत्यु हुई है। इस खबर पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है .कई फैंस इसे फेक न्यूज़ मान ने लगे , लेकिन इसके बाद गैस्पर्ड के परिजनों ने भी अभिनेता के मृत्यु की खबर की पुष्टि की।
वे दुनिया को अलविदा कह चुके है।
गैस्पर्ड उलील मार्वल्स की अपकमिंग सीरीज ‘मून नाइट’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले थे।गैस्पर्ड उलील फ्रेंच के बेहद उमदा एक्टर थे। उन्होंने ‘हैनिबल राइजिंग’ में हैनिबल लेक्टर की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वे काफी पॉपुलर हो गये थे।
गैस्पर्ड के निधन पर सिनेमाई सितारों और फ्रांस के प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
फ्रेंच एक्टर जीन डुजार्डिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर की एक तस्वीर पोस्ट की और इस घटना का जिक्र करते हुए एक्टर :गैस्पर्ड उलील के असमय मृत्यु पर शोक प्रकट किया। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर शोक जताया और कहा , ‘गैस्पार्ड उलील सिनेमा के साथ बड़े हुए और सिनेमा उनके साथ बड़ा हुआ. वे एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे.
0 टिप्पणियाँ