टेक्नो पॉप 5 प्रो अब भारत में लॉन्च हो चुका है । टेक्नो पॉप 5 प्रो में कंपनी ने बहुत ही अच्छा काम किया है और इसकी कीमत भी काफी कम रखी है । इस स्मार्टफोन में काफी एडवांस्ड चीजें लगाई गई है जो कि एक स्मार्टफोन यूजर को चाहिए होता है ।
• क्या खास है इस स्मार्टफोन में :
१. टेक्नो पॉप 5 प्रो में वॉटर ड्रॉप स्टाइल दिया गया है जो की इस काफी शानदार स्मार्टफोन बना देता है ।
२. फोन में 6.52इंच का HD+ डिस्पले है जिसके कारण इस फोन का लुक काफी स्लीक लगता है । इस फोन में हमें HiOS7.6 एंड्राइड वर्जन मिलता है । इस एंड्रॉयड वर्जन में काफी कुछ इस स्मार्टफोन में दिया गया है जैसे की एंटी थेफ्ट , चाइल्ड मोड , स्मार्ट पैनल , सोशल टर्बो जिससे फोन में सोशल मीडिया चलने में दिक्कत नहीं होती ।
३. अब बात करते है इसके बैटरी के बारे में । इस फोन में 6000Mh का बैटरी बैकअप दिया गया है जो इस फोन को काफी अलग पहचान दे रहा है । इसमें कंपनी का दावा है कि इसके बैटरी से यूजर को दिक्कत का सामना नहीं करना होगा , इसमें 46hrs का कॉल बैकअप और 120hrs का म्यूजिक प्लेबैक की कैपेसिटी भी है ।
इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न शॉपिंग ऐप से खरीद सकते है ।
0 टिप्पणियाँ