बिग बॉस 15 जनता का सबसे ज़्यादा पसंदीदा शो में से एक कहा जाता है| बिग बॉस 15 को 2 हफ्ते और बड़ा दिया गया है जिस वजह से घरवालो को टिकट फिनाले में अपनी जगह बनाने का मौका मिला है | पिछले ही हफ्ते बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान ने एक्सटेंशन का कहा था तब ही यह तय हो गया था की विशाल कोटियन और राजीव अदातिया में से एक कंटेस्टेंट को घर में फिर से जाने का मौका मिल सकता है।
जिसके बाद सबका दिल जितने वाले राजीव अदातिया घर में वापस जायेंगे | बिग बॉस के घर में जब भी कोई वाइल्ड कार्ड आता है, या फिर किसी पुराने कंटेस्टेंट की वापसी होती है तो वो घरवालों के लिए अक्सर मुश्किलें लेकर आता है। राजीव अदातिया भी फिनाले से दो हफ्ते पहले खाली हाथ नहीं आए। उन्हें घर में कुछ जिम्मेदारियों के साथ भेजा गया है। राजीव अदातिया ने घर में आते ही सभी घरवालों से ये क्लियर कर दिया की वो आज तो उनके लिए ढ़ेर सारी खुशियां लाए हैं। लेकिन इन दो हफ्तों में वो घरवालों का इस घर में रहना मुश्किल करने वाले हैं।
राजीव ने आते ही घरवालों को ख़ुशी दी जिसमे उन्होंने घरवालों को एक कार्य सौंपते हुए सभी को अपने-अपने परिवार से बात करने का मौका दिया। यह बात सुनकर काफी खुश नज़र आये | बिग बॉस ने घरवालों को एक जिटर बॉक्स दिया और साथ ही उन्हें जग में उतना जिटर भरने के लिए कहा जितनी देर वो अपने परिवार से बात करना चाहते हैं। यानी की 10 मिनट के लिए घरवालों को एक जग भरना था और 20 मिनट के लिए दो। कभी आपसी सहमति न करने वाले घर के सदस्यों ने इस टास्क को एकजुट होकर किया।
राजीव ने तेजस्वी को काफी सुनाया उन्होंने तेजस्वी को कहा की उमर के जाने की ख़ुशी सबसे ज़्यादा उन्हें ही है | उमर के जाने तेजस्वी ने उनके लिए काफी गलत था | इसी के तेजस्वी द्वारा शमिता को बोली गई बातों के लिए भी राजीव ने तेजस्वी को फटकार लगाई। राजीव अदातिया बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए थे। हालांकि जब वो सलमान खान से मंच पर बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा था कि वो शमिता को इस शो में सपोर्ट करने के लिए जा रहे हैं।
लेकिन बिग बॉस में राजीव अदातिया ने जिस तरह से गेम को खेला, वह बिग बॉस के दर्शकों को काफी पसंद आया। राजीव बिग बॉस सीजन 15 में एक बेहतरीन एंटरटेनर के रूप में उभरे। अब देखना यह है की शो के खत्म होने के दो हफ्ते पहले वापस आने के बाद भी उनका वही जादू दर्शकों पर चल पाता है या नहीं।
0 टिप्पणियाँ