New Delhi: राजधानी में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने फ़िर से सख्त निर्देश जा़री किए हैं।अभी तक दिल्ली एनसीआर में निजी कार्यालयों में 50% तक की कार्य क्षमता के साथ लोग काम कर रहे थे, परंतु बढ़ते संक्रमण के आचरण को देखते हुए ,अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण रूप से कार्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है।
Also Read
2020 की तरह फिर से लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ेगा। जब तक मामला पुनः रूप से ठीक नहीं हो जाता है और संक्रमण का फैलना कम नहीं हो जाता है,तब तक सारे निजी कार्यालय राजधानी में बंद रहेंगे। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलता हुआ देखकर तुरंत समीक्षा बैठक बुलाई गई और राज्यपाल; उपराज्यपाल ; डीडीएमए और मुख्यमंत्री ने मिलकर यह फैसला लिया है।
हालांकि जनता की ज़रूरतों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने कुछ गाइडलाइंस जा़री की है , जिनके तहत बैंक, जरूरी सेवा देने वाली कंपनियां, बीमा और मेडिक्लेम; फार्मा कंपनीज़ , कुरियर सेवाएं, सुरक्षा सेवाएं, मीडिया पेट्रोल पंप, तेल, गैस और भंडारण इकाइयां जैसे ज़रूरी कार्यालय खुले रहेंगे।
Also read
International news: भारतीय मीडिया कवरेज पर भड़का रूस, दूतावास में जताई नाराजगी
येलो अलर्ट के तहत बाजार भी सम- विषम आधार पर खुलेंगे। रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान घूमना, टहलना और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है । वीकेंड कर्फ्यू के तहत शनिवार व रविवार को ज़रूरी सेवा से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन बाकी हर चीज़ पर पाबंदी लगाई गई है।
राजधानी में 21259 नए केस सामने आने पर सरकार ने यह सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रधानमंत्री गुरुवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक कर सकते हैं, माना जा रहा है कि बड़े फैसले, इस बैठक में लिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ