पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सेशन कोर्ट ने बुधवार को ईशनिंदा के मामले में एक मुस्लिम महिला को मौत की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस महिला को 20 साल जेल की सजा के साथ डेढ़ लाख रूपये पाकिस्तानी रूपये का जुर्माना भी लगाया है।
सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, कि अनीका अतीक नाम की महिला ने व्हाट्सएप के माध्यम से पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ संदेश प्रसारित किये थे
कोर्ट ने कहा अनीका अतीक अपने बचाव में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी। इसलिए उन्हें फांसी की सजा दी जाती है।
दरअसल हसनात फारूख नाम के शख्स ने पुलिस स्टेशन एफआईए (साइबर क्राइम सर्कल) रावलपिंडी में 13 मई 2020 को अनीका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें उनपर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था।
अनीका के वकील ने उनका बचाव करते हुए कोर्ट में कहा था,
मैसेज करते वक्त अनीका की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिये थे, जो अभी पेंडिंग में हैं।
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ