नई दिल्ली: जहां पूरा भारत मकर सक्रांति का पर्व बना रहा है वही बॉलीवुड सेलेब्रिटीस भी पर्व मनाते दिखे। यह हर साल 14 और 15 जनवरी को पड़ता है। यह सूर्य देवता को समर्पित है और इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। भारत के अलग अलग हिस्से में इस त्यौहार को अलग अलग नामो से पुकारा जाता है इस त्यौहार और खिचड़ी पर्व के नाम भी जानते है खास कर बिहार में। इस दिन लाखों श्रद्धालु गंगा और अन्य नदियों के तट पर स्नान और दान, धर्म करते हैं पर बढ़ते हुए कोरोना की वजह से स्नान पर पाबंदी लगायी गयी है।
इसी तरह सेलेब्स अपने अपने तरीको से कोवीड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोंगल और संक्रांति की बधाई देते नज़र आये।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पतंग उड़ाते हुई अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमे वह पूरी शिद्दत से पतंग उड़ाते नज़र आये और उन्होंने अपने फैंस को शुभकामनाये दी और कैप्शन में लिखा “मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल”
'यही उम्मीद है की यह मकर सक्रांति का त्यौहार आपकी ज़िन्दगी में नयी खुशियां और उम्मीदे लेकर आए। बस विश्वास की डोर को पकड़ कर रखना।
वही ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी अपने ऑफिसियल इंस्टा हैंडल पर पोंगल सेलिब्रेट करते हुए वीडियो अपलोड किया वह पूरी परम्पराओ के साथ अपने परिवार के बिच पोंगल सेलिब्रेट करती नज़र आयी। ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा, 'पूरा देश मकर संक्रांति, पोंगल. बीहू और उत्तरायण का उत्सव मना रहा है. मैं भी हमेशा अपने परिवार के साथ घर पर पोंगल बनाती हूं, ये परंपरा जो मैंने अपनी नानी से सीखी थी. स्वीट पोंगल मेरे बच्चों का फेवरेट है और हम सभी इसे प्यार से चिल्लाकर बोलना पसंद करते हैं. 'पोंगलो पोंगल' आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.
मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया के सहारे एक तस्वीर साझा करके लोगो को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए दी।
हेमा मालिनी ने पोंगल पर खीर बनायीं और खाना बनाते हुए खुद की तस्वीरें अपलोड की और लिखा "आज परिवार के साथ घर पर पोंगल मनाया "
0 टिप्पणियाँ