भोपाल: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी और अपनी पत्नी और बेटी संग लाश को ठिकाने लगा दिया।
यह घटना निबोला थाना इलाके के धुलकोट गांव की है। 5 जनवरी को रूपरेल नदी में रामकृष्ण नाम के यूवक की लाश मिली जिसका शव रस्सी से बंधा हुआ था। पुलिस ने जब पीड़ित के घर की जांच की तो उन्हे वैसी ही रस्सी बरामद हुई।
रामकृष्ण के घरवालों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर सारी बात बताई। 2 जनवरी की रात को करीब 10 बजे रामकृष्ण के पिता ने उसे किसी लड़की से बात करता पकड़ लिया।
गुस्से मैं आए पिता और बेटे की बहस हुई जिस दौरान बाप ने रामकृष्ण को बाथरूम की दीवार पर धक्का दिया और युवक वही गिर गया और उसकी छाती पर जोर से लात मारदी। जब कोई हलचल नहीं हुई तो घरवालों ने युवक को रस्सी से बांधकर नदी में फेंक दिया।
0 टिप्पणियाँ