नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से हुई। वे संसद के दोनों सदनों को संबोधित कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने अभिभाषण की शुरुआत आजादी के सिपाहियों को नमन करने के साथ ही। इसके बाद उन्होंने कोरोना के दौर में वैक्सीन और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।
PM मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा, 'चुनाव चलते रहेंगे, लेकिन बजट पर चर्चा में सभी सदस्य खुले मन से शामिल हों। इस सत्र में हम सांसदों की बातचीत, चर्चा के मुद्दे, वैश्विक प्रभाव का एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा बन सकती है। मैं आशा करता हूं कि सभी सांसद खुले मन से चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते ले जाने में सहायक होंगे। मैं सभी आदरणीय सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव तो चलते रहेंगे, लेकिन बजट सत्र पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है, हम पूरी प्रतिबद्धता के साल इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, उतना देश का फायदा होगा।'
संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की आर्थिक हालत बताने वाला इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी।
- निकिता सिंह
1 टिप्पणियाँ
joya shoes 006h7gvxto962 outdoor,INSOLES,Joya Shoe Care,walking,fashion sneaker,boots joya shoes 696q6goutr538
जवाब देंहटाएं