-विवेक विहार की साक्षी ने की अलीम की जमकर तारीफ
नई दिल्ली: सर्दी की रात में जब लोग रजाई से बमुश्किल ही निकलना चाहते हैं, ऐसे में भी मोहम्मद अलीम महिलाओं की मदद के लिए दौड़कर पहुंच रहे हैं। दरअसल, मामला नोएडा के महामाया फ्लाईओवर का है। दिल्ली के विवेक विहार इलाके की साक्षी नोएडा सेक्टर-125 में एक सीए फर्म में नौकरी करती हैं। ऑफिस से लौटते समय एक दिन रात के आठ बजे महामाया फ्लाईओवर पर उनकी स्कूटी खराब हो गई, जो काफी मशक्कत के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई। काफी देर तक साक्षी ने राहगीरों के वाहनों को हाथ देकर मदद मांगनी चाही। लेकिन, कोई नहीं रुका।
मजबूर होकर उन्होंने अपनी एक मित्र को फोन किया जहां से उन्हें मेकैनिक मोहम्मद अलीम का नंबर मिला। साक्षी ने बताया कि रात के समय एक अनजान मुस्लिम शख्स को फोन करने में वह डर रही थी। उनके मन तरह-तरह के विचार आ रहे थे। लेकिन औऱ कोई चारा भी नहीं था। काफी देर तक सोच-विचार के बाद उन्होंने अलीम को फोन किया, तो फोन नहीं उठा। लेकिन पांच मिनट बाद ही वापस फोन आया और उधर से एक मीठी सी आवाज सुनाई दी। बंदे ने मुझे दीदी कहकर संबोधित किया। फोन पर मो. अलीम थे। उन्होंने तुरंत मुझसे लोकेशन पूछी और चिंता न करने के लिए कहा।
आधे घंटे में अलीम ने मेरे पास पहुंचकर स्कूटी ठीक कर दी। साथ मुझसे यह पूछा कि आप कहां रहती हो रात का समय है मैं आपको घर तक छोड़ देता हूं। घर छोड़ने के बाद अलीम ने मुझसे कहा कि आप आगे कभी भी मुझे इस तरह की परेशानी होने पर मदद के लिए बेझिझक फोन कर सकती हैं। उस दिन मुझे ऐहसास हुआ कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति के बारे में उसके धर्म और जाति के आधार पर धारणा नहीं बनानी चाहिए, बल्कि उसके काम के आधार पर पहचानना चाहिए। साक्षी ने बताया कि बाद में यूट्यूब और गूगल पर उन्होंने अलीम द्वारा महिलाओं और दिव्यांगों की निःशुल्क सेवा करने की कई स्टोरी पढ़ी और देखीं। वह अब अलीम से बहुत प्रभावित हैं। अब वह उनके लिए मेकैनिक अलीम नहीं बल्कि उनके अली भाई हैं।
0 टिप्पणियाँ