पटना: बिहार इंडरमीडिएट काउंसिल की ओर से 1 फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी पूर्व तैयारी के सीटिंग एरेंजमेंट किया गया जिसके कारण विद्यार्थियों को बरामदे में बैठकर परीक्षा देनी होगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की अव्यवस्था में परीक्षार्थियों की मन:स्थिति प्रभावित होगी, परीक्षा में वे अपनी मेधा का पूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। डॉ चंद्रवंशी ने कहा कि परीक्षा के वक्त अच्छा माहौल जरूरी है। कोरोना काल में यदि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विद्यार्थियों के बीच दूरी रखते हुए परीक्षा आयोजित करनी है तो अधिक से अधिक कमरों की व्यवस्था करनी चाहिए।
वर्तमान परिस्थितियों में बगैर सही वातावरण के परीक्षा लेने से विद्यार्थीयों में तनाव पैदा होगा । उन्होंने प्रशासन के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि विद्यार्थी अच्छे महौल में परीक्षा दे, इसके लिए सभी जरूरी उपाय करके ही परीक्षा का आयोजन किया जाए।
0 टिप्पणियाँ