भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप्टाउन में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में कमर में ऐंठन के चलते नहीं खेले थे लेकिन केप्टाउन टेस्ट में विराट कोहली वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 99वां टेस्ट मुकाबला होगा। तीसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली के बचपन के कोच ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि भारतीय टीम टेस्ट मैच जरूर जीतेगी।
Also read
एजाज पटेल बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, भारत के खिलाफ किया था करिश्मा
विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि भारत सीरीज में वापसी करते हुए धमाकेदार तरीके से तीसरा मुकाबला जीतकर अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगा। हम दूसरा टेस्ट जरूर हारे लेकिन हमने जो गलतियां कीं उनसे हम सबक लेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि कोच राहुल द्रविड़ और टीम दोबारा गलतियां नहीं दोहराएंगे।
विराट कोहली की वापसी को लेकर राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट दमदार वापसी करेंगे। विराट की वापसी से मिडिल आर्डर बल्लेबाजों पर भी दबाव कम होगा। गेंदबाजी में सिराज की फिटनेस पर सवाल खड़े हैं अगर सिराज नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह पर उमेश यादव या इशांत शर्मा में से कौन खेलेगा यह देखना दिलचस्प होगा।
- Shivam upadhyay
Also read
0 टिप्पणियाँ