25 वर्षीय एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेनियल कॉलिन को हराकर अपने नाम खिताब कर लिया । 44 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियन वूमेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता बनी ।
फाइनल में अमेरिका की कॉलिन को 6-3 , 7-6 से हराया ।
यह मैच काफी रोमांचक रहा क्योंकि शुरवात में कॉलिन ने बार्टी का सर्व तोड़के सबको चौका दिया उसके बाद बार्टी का काफी अच्छा कमबैक दिखा जिसने सबको चौका दिया ।
बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले 2019 में फ्रेंच ओपन में खेलकर विंबलेडर का खिताब भी जीता था ।
0 टिप्पणियाँ