जी हाँ , सानिया मिर्ज़ा ने महिला टेनिस को एक अलग पहचान दिलायी है। और वह सफलता की इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने वाली खिलाड़ी है। जिन्होंने टेनिस से सन्यास लेने का ऐलान किया है। सानिया का कहना है, कि उनका शरीर अब थकने लगा है इसलिए 2022 का सीजन उनके लिए आखिरी होगा हालांकि, ये सीजन भी वो पूरा खेल पाएगी इस बात की भी उन्हें कम ही उम्मीद है। उन्होंने यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया ओपन में हार के बाद दी।सानिया मिर्जा के संन्यास लेने की ऐलान की पुष्टि उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा ने भी कर दी है । सानिया मिर्जा ने कहा, 'मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। इसके कई कारण हैं। इस बात का मुझे अभी पता नहीं है कि मैं पूरा सीजन भी खेल पाऊंगी या नहीं। मैं ये सीजन पूरा खेलना चाहती हूं।'
निश्चित रूप से यह खबर सानिया के फैंस और टेनिस के दीवानों के लिए चौका देने वाली और दुखद है।
बतादें कि फैंस ज्यादा परेशान न हो सानिया अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये आप सब से रूबरू होती रहेगी वहाँ वे रोज़ाना कोई न कोई मज़ेदार पोस्ट शेयर करती रहती है . आप उनको फॉलो कर उनके साथ सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है ।
फिलहाल अब सानिया इस ग्रैंडस्लैम में मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका के राजीव राम के साथ हिस्सा लेंगी।
सानिया मिर्जा ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं .सानिया मिर्जा ने अपने शानदार खेल से समस्त भारतीय लड़कियों को टेनिस खेलने के लिए और ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
0 टिप्पणियाँ