आर्थिक तंगी होने के बावजूद पाकिस्तान बेफजूल खर्ची से बाज़ नहीं आ रहा है। भारत - पाकिस्तान को जोड़ने को जोड़ेंगे वाले बाघा बार्डर से 28 Km की दूरी पर रावी नदी के किनारे मेगा सिटी बसाने का प्लान कर रहा है पाकिस्तान। मेगा सिटी का प्रोजेक्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
बताया जा रहा है कि ये एक ग्रीन सिटी होगी जो रावी नदी को प्रदूषण से बचाने का काम करेगी। मेगा सिटी 46 स्क्वायर किलोमीटर एरिया की होगी जिसको पूरा करने में लगभग 15 साल लग सकते हैं। मेगा सिटी को बनाने में लगभग 52 हजार करोड़ रूपए का खर्च आएगा। बताया जा रहा है कि मेगा सिटी या रावी सिटी का विकास भी पाकिस्तान की 1 करोड़ की आबादी वाले शहर लाहौर सिस्टर सिटी की तरह ही होगा।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के इस मेगा सिटी ड्रीम प्रोजेक्ट का विरोध बहुत तेजी से हो रहा है। बाघा बार्डर के सभी किसान इस प्रोजेक्ट का जोर शोर से विरोध कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ