न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ दिसंबर का अवार्ड मिला। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में एजाज पटेल अपनी करिश्माई गेंदबाजी से खूब सुर्खियों में रहे थे। जिसके बाद उनका नाम आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेकर सबको अचंभित कर दिया था। ऐसा करने वाले एजाज पटेल सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले भारत के स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ही यह कारनामा कर पाए हैं। आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा - बिना किसी संदेह के, आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ दिसंबर के विजेता का नाम आ चुका है।
एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट लिए थे। दोनों पारियों में पटेल ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद पटेल ने कहा था कि यह मेरे लिए क्रिकेट के बेहतरीन दिनों में से कुछ दिन हैं, जिन्हे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। एजाज पटेल के अलावा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ दिसंबर के लिए मयंक अग्रवाल और मिचेल स्टार्क का भी नाम शामिल था।
- Shivam upadhyay
Also read
सुल्ली डील्स ऐप का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार
0 टिप्पणियाँ