एएनआई के मुताबिक वीवो अब आईपीएल को स्पॉनसर नहीं करेगी, इसकी जगह भारत की लीडिंग कॉर्पोरेट कम्पनी टाटा आईपीएल को स्पॉनसर करेगी। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि आईपीएल की स्पॉन्सरशिप अब टाटा करेगी।
चाइनीज मोबाइल कंपनी को साल 2018-2022 तक के लिए 2200 करोड़ आईपीएल की स्पॉन्सरशिप मिली थी लेकिन 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद वीवो ने उस साल अपना नाम हटा लिया था। उसकी जगह ड्रीम 11 को टाइटल स्पॉन्सर मिला था।
हालांकि, साल 2021 में वीवो ने फिर से वापसी की और एक बार फिर आईपीएल स्पॉन्सर बना। लेकिन अब सूत्रों के अनुसार वीवो अपने सारे राइट्स टाटा को सौंपने जा रहा है। यानि कि अब वीवो आईपीएल की जगह टाटा इंडियन प्रीमियर लीग होगा।
0 टिप्पणियाँ