मशहूर टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है । उनके अंदर दिन प्रति दिन अपने अगले कॉम्पटीशन को लेकर चिंता बढ़ रही है ।
नोवाक जोकोविच ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है जिसके कारण उन्हें अभी तक दो कॉम्पटीशन से बाहर कर दिया गया है । इस साल जोकोविच के दो कॉम्पटीशन ग्रैंड स्लैम और ऑस्ट्रेलियन ओपन से उन्हें बाहर कर दिया गया है ।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें खेलने नहीं दिया गया क्यूंकि जोकोविच कोविड पोजिटिव भी रहे है और उन्होंने यह बात खुद कबूल की है कि उन्होंने अपने देश सर्बिया में कोविड पोजिटिव रहते हुए कई कंपिटीशन में भाग लिया और एक जर्नलिस्ट से भी मुलाकात की थी । और ऑस्ट्रेलिया में कोविड को लेके काफी सख्त कानून लागू किए गए है ।
ऑस्ट्रेलियन सरकार ने जोकोविच को सार्वजनिक खतरा बताया है इसी के चलते उनका विसा 2 बार रद्द कर दिया गया था क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया में कोविड कानून लागू होने वाला है और जोकोविच के इस व्यवहार के कारण उन्हें आगे के लिए भी डर है । 17 को वह दुबई से रवाना होकर अपने घर सर्बिया पोहचे है
अभी फ्रेच ओपन होने वाले है , और जोकोविच को शायद ना खेलने दिया जाए क्योंकि फ्रांस में भी कोविड को लेके काफी सख्त कानून लगाए गए है । अब देखना यह होगा कि जोकोविच को खेलने दिया जाएगा या नहीं ।
0 टिप्पणियाँ