Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

दिल्ली से मथुरा तक बनेगा जलमार्ग


हेमा मालिनी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल शिलान्यास करते हुए यमुना की स्वच्छता और दिल्ली से मथुरा तक एक नया जलमार्ग तैयार करने की योजना का शुभारंभ किया। यमुना में प्रदूषण कम करने की परयोजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि वाहनों में ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग किया जाएगा, जिससे प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल एवं डीजल का उपयोग भी कम किया जाएगा। 11453 करोड़ की लागत से बनने वाला जलमार्ग  देश में काफी प्रभावी होगा। 



साथ ही उन्होंने मथुरा में 84 कोस की  परिक्रमा तैयार करने की योजना का भी शुरू की जाएगी। 5000 करोड़ की लागत से ब्रज में चौरासी कोस परिक्रमा की योजना का शुभारंभ किया जाएगा। यह परिक्रमा 253 किलोमीटर लंबी होगी।  इस परिक्रमा में यूपी हरियाणा और राजस्थान का क्षेत्र भी जोड़ा जाएगा। योजना को मनमोहक बनाने के लिए हरी भरी घास से भरपूर पैदल पथ बनाया जाएगा और साथ ही बांके बिहारी जी की लीलाओं का चित्रण भी कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ