इलेक्शन के चलते भाजपा, कांग्रेस और सपा की यूथ विंग कर रही है अपनी पॉलिटिकल पार्टी में नए लोग जोड़ने का काम। युवा वर्ग अपनी पार्टियों के नेताओं से मिलकर बैठक करते हैं फिर ग्राउंड लेवल पर जा कर प्रचार प्रसार कर नए लोग जोड़ते है।लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनकर उसका समाधान ढूंढते है जरूरत पड़ने पर राज्य के एसपी और डीएम से भी मुलाकात करते है।
भाजपा की यूथ विंग का 1-1 युवा 20-20 नए मेंबर पार्टी में जोड़ेंगे, कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को जोड़ेंगे और सपा की यूथ विंग " वोट फॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश" का नारा लगा रही है वही दूसरी तरफ बीएसपी का कहना है की उनको यूथ विंग बनाने की कोई ज़रूरत नही है।
0 टिप्पणियाँ