आईफोन ने अभी हाल ही में एक बयान देते हुए कहा कि आईफोन एंड्रॉयड से काफी बेहतर है चाहे वो कैमरा की बात हो या सेफ्टी की । आईफोन ने कुछ पॉइंट्स देकर यह बात बताया की आईफोन किन चीजों में एंड्रॉयड से बेहतर है । आयिए जानते है कि आईफोन ने क्या पॉइंट्स दिए और वोह कितने सच है ।
• आईफोन के दिए पॉइंट्स :
१. स्विच टू आईफोन : आईफोन का कहना है कि आईफोन बड़ी आसानी से स्विच हों जाता है । हम पुराने आईफोन से हर चीज को आसानी से अपने नए आईफोन में ट्रांसफर कर सकते है ।
२. सेफ्टी : आईफोन शुरू से ही अपने फोन की सेफ्टी के लिए जाना जाता है । कहा जाता है कि आईफोन की सेफ्टी एंड्रॉयड से ज़्यादा है । एंड्रॉयड में हर ऐप्स में हमें परमिशन चालू करना पड़ता है परन्तु आईफोन में हमें कोई परमिशन देने को नहीं कहता ।
३.रेगुलर OS अपडेट : आईफोन ने यह दावा किया कि वह रेगुलर अपडेट देते रहते है ताकि यूजर का फोन अपटू डेट रहे ।
४. एडवांस्ड कैमरा : जब कैमरा की बात आए तो आईफोन हमेशा से इसमें बेहतर रहा है । आईफोन अपने हर लॉन्च में अपने कैमरा में कुछ ना कुछ इंप्रूवमेंट करता है । आईफोन का कैमरा काफी बेहतर होता है एंड्रॉयड से ।
५. पावरफुल प्रोसेसर : अगर प्रोसेसर की बात करे तो आईफोन का कोई कहना नहीं । प्रोसेसर की बात हो तो आईफोन इसके हर बार ही आगे रहा है चाहे वोह हम आईफोन 4 ही क्यों ना हो । आईफोन का प्रोसेसर के मामले में हर वक़्त ऊपर रहा है । और उसने दावा भी किया है कि हम एंड्रॉयड से अच्छा प्रोसेसर देते है ।
अगर आईफोन और एंड्रॉयड की बात हो तो दोनों अपने में स्पेशल है । लेकिन आईफोन के दिए पॉइंट्स भी सच है कि आईफोन , सेफ्टी , कैमरा , प्रोसेसर , और स्विचिंग में काफी अच्छा है परन्तु आजकल एंड्रॉयड ने भी अपना पॉवर दिखाया है ।
- अरित पांजा , दिल्ली
0 टिप्पणियाँ