क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । क्रिस्टियानो के अलावा रॉबर्ट लेवांडोस्की को भी सम्मानित किया गया लेकिन फैंस की आंखें क्रिस्टियानो से नहीं हटी ।
क्रिस्टियानो को यह अवॉर्ड उनके सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल goal score करने पर दिया गया है । क्रिस्टियानो ने 115 गोल का रिकॉर्ड बनाया है जिससे वह दुनिया के मोस्ट goal scorer के रूप में जानने लगे ।
अगर हम उनके manchester United के रिकॉर्ड देखे तो उतना अच्छा नहीं मिलता परन्तु वे कभी हार नहीं मानते और हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते है ।
कई फैंस क्रस्टियनो का manchester united मे आने पर बोहोत खुश थे लेकिन उनकी परफॉर्मेस real Madrid जैसी नहीं दिखती ।
पर कल क्रिस्टियानो द्वारा बयान से पता चलता है कि वह इस उम्र में भी अपनी पूरी जान लगाकर खेलते है और उन्होंने यह कहा कि रेड बुल्स यानी manchester united बहूत जल्द अच्छा कमबैक करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ