Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

Crime news: दिल्ली से रोहतक जाने के लिए बुक करें की कार दिनदहाड़े गोली मारकर एक ड्राइवर की हत्या आरोपी फरार



दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए करी थी कार ऑनलाइन बुक और यह कार  दिल्ली के रानी बाग एरिया से बुक की गई थी यह हत्या हरियाणा के रोहतक में झाझर रोड पर 5 दिन पहले हुई जिस युवक को गोली मारी उस युवक का नाम जगदेव उर्फ जुगनू है और यह शीतल नगर में रहता था युवक की हत्या कर आरोपी युवक की कार लेकर  वह फरहार पुलिस के मुताबिक अभी तक कार का कोई भी पता नहीं चल पाया है।


Today's headline: आज की 10 बड़ी ख़बरें


पुलिस के मुताबिक 6 जनवरी  शीतल नगर मैं जुगनू के परिवार के  छोटे भाई रोबिन ने पुलिस  को शिकायत दी थी कि उसका परिवार रोहतक के  झज्जर जिले के गोच्छी गांव का रहने वाला है। उसके बड़े भाई जगदेव घर बनाने का सामान  बेचने का कार्य करता था, जिसके लिए झज्जर रोड पर जलघर के सामने कार्यालय खोल रखा था।


गुरुवार की दोपहर  तीन बजे जगदेव खाली प्लाट में हुक्का भर रहा था। तभी दो युवक आए जो की जनता कालोनी में रहते थे और उनके नाम आकाश व सुनारिया निवासी पंकज आए और उसके भाई को गोलियां मार दी। वह बाहर आया तो आरोपी अपने हथियारों सहित कार में बैठकर फरार हो गए। रोबिन का कहना था कि आकाश के भाई की वैश्य कालेज स्टेडियम में आठ माह पहले हत्या हुई थी।


उस केस में उसे भी नामजद करवाया गया था। जांच में उसे क्लीनचिट मिल गई थी। उसी रंजिश में उसके भाई की हत्या की गई है। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने आरोपी आकाश व पंकज सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।


पुलिस को जांच में पता चला था कि वारदात में प्रयोग कार दिल्ली से ली गई है। जांच में पता चला कि गाड़ी ऑनलाइन बुक की गई, लेकिन बाद में नहीं लौटाई गई। इस संबंध में रानीबाग थाने में केस दर्ज है। पुलिस की टीम जांच पड़ताल करने गई थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सके।


लेकिन पुलिस अभी उनकी तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ