पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में रहने वाले रविकांत पर स्कूटी सवार लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।
जांच के बाद पता लगाया गया है कि रविकांत एक व्यापारी हैं जो मधु विहार इलाके में अपनी दुकान बंद करके घर को लौट रहे थे, वह अपनी गाड़ी से कुछ ही दूर पहुंचे थे की स्कूटी पर सवार कुछ लड़कों ने उन्हें ओवरटेक किया जिस वजह से रविकांत की गाड़ी उन लड़कों की स्कूटी से टच हो गई। इस बात पर उन दोनों में काफी बहस हुई, बात को सुलझाते हुए लड़के उन्हें देख लेंगे कहकर आगे चले गए।
आगे जाकर हसनपुर की झुग्गियों के पास रविकांत को अपना एक रिश्तेदार मिल गया , जिससे वह गाड़ी रोक कर बात करने लगे , मौका देखकर स्कूटी सवार लड़कों ने रविकांत और उसके रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर दिया।
0 टिप्पणियाँ