नई दिल्ली: अमेरिकी एजेंसी FBI ने टेक्सास हिंसा पर बयान जारी कर कहा, यहूदी लोगों को बंधक बनाने वाले सख्श की पहचान हो गयी है। वह एक 44 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक था। जिसकी पहचान मलिक फैसल अकरम के रूप में हुई है।
रविवार को डेलास के कोलिविल शहर में यहूदियों के उपासना स्थल में चार यहूदी नागरिकों को बंधक बना लिया गया था। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से हमलावर अकरम की मौत हो गयी है।
इस हमले को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकी कृत्य करार दिया है। वहीं ब्रिटेन ने भी इस हमले की निंदा की है। विदेश मंत्री लिज ट्रिस ने इस हमले को यहूदी विरोधी घटना बताया है।
साथ ही उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ ब्रिटेन हमेशा अमेरिका के साथ खड़ा है।
वहीं हमलावर अकरम के भाई ने पीड़ितों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, अकरम मानसिक रूप से पीड़ित थे।
हालांकि पुलिस अब भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक हुई जांच में सिर्फ हमलावर की पहचान हो सकी है। इस हमले में कौन लिप्त था, इसकी पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है।
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ