Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

Gauahar khan ने "पुष्पा" के "सामी सामी" गाने पर किया अद्भुत डांस, लोग हुए दीवाने


नई दिल्ली: आये दिन  बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान अपनी खूबसूरती और उम्दा काम के चलते सुर्खियों में तो रहती ही  है और अक्सर ही अपने  डांस  का हुनर  दिखाते  हुए सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो अपलोड करती  हुई  नजर आती है।   लेकिन हाल ही में गौहर खान ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिससे फैंस से लेकर सेलेब तक, देखने के बाद  तारीफ़ करते रुक ही नहीं रहे हैं।  वीडियो में गौहर खान धमाकेदार अंदाज में हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'पुष्पा' के मशहूर सॉन्ग "सामी सामी " पर डांस करती नजर आ रही हैं. जो की काबिले  तारीफ है। गौहर के इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके है।

 

गौहर खान ने अपने डांस  के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है।




वीडियो में गौहर "सामी सामी " गाने का हूक्सटेप करती नज़र आ रही है , उन्होंने  वाइट शिमरी सूट पहना है जिसमें वो  बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस खुले दिल से अपना प्यार जता  रहे  हैं। और कुछ फैंस तो यह तक बोल रहे हैं, कि गौहर वीडियो में रश्मिका मंदाना से भी अच्छा डांस कर रही हैं।


कई लोगों ने उनका डांस देख कमेंट कर  उनके हुनर  को  सराहा है। जिनमें से एक कोरियोग्राफर आवेज दरबार है उन्होंने  कमेंट कर  लिखा , 'सिंगिंग ऑन पॉइंट तो है, लेकिन डांस के बारे में बात कौन करेगा'. गौहर ने इस गाने में  चार चाँद लगाकर इस गाने को नयी बुलंदियों तक पहुंचाया  है। दर्शकों  को ये डांस विडिओ  खूब भा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ