नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमबार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दोहराया, पाक सरकार रूस की गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट को लेकर वचनवध्द है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान ऐसे समय रूस से बात कर रहे हैं, जब भारत S–400 मिसाइलों को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात कर रहा है। अखबार ने लिखा, दौनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत भी हुई।
इमरान और पुतिन की फोन पर हुई इस बातचीत की जानकारी वजीर–ए–आजम इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
Just spoke to President Putin primarily to express my appreciation for his emphatic statement that freedom of speech could not be a pretext to abuse our Prophet PBUH. He is the first Western leader to show empathy & sensitivity to Muslim sentiment for their beloved Prophet PBUH
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 17, 2022
उन्होंने लिखा, पाकिस्तान ने ट्रेड, ऊर्जा एवं आर्थिक संबंधों को लेकर रूस से बातचीत की है। साथ ही पाक ने रूस को आश्वत किया, कि हमारा मुल्क रूस की गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिबध्द है।
साथ ही इमरान धार्मिक कार्ड खेलने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा, पुतिन पश्चिमी देशों में इकलौते ऐसे नेता हैं, जो इस्लाम का सम्मान करते हैं। मैंने पुतिन से कहा, पैगंबर मोहम्मद का अपमान अभिव्यक्ति की आजादी का जरिया नहीं हो सकता।
हालांकि पुतिन ने पाक से अनौपचारिक बात जरूर की है, लेकिन पाक आने का कोई आश्वासन नहीं दिया है। पुतिन दक्षिण एशिया में केवल भारत ही आते हैं। आपको बतादें सोवियत के विघटन से लेकर अब तक केवल रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल फ्रादकोव ही पाकिस्तान की यात्रा पर आये थे।
0 टिप्पणियाँ