Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

International news: कोरोना का चीन में कोहराम, मैटल बॉक्स में कैद किये जा रहे लोग



नई दिल्ली: चीन से निकल पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर अपने ही देश में कहर बरपा रहा है। कोरोना की भयानक परिस्थिति से चीन दहला हुआ है, वहाँ संक्रमित मरीजों को मैटल बॉक्स में कैद किया जा रहा है।


मरने के बाद भी सम्मान नहीं


वैसे तो चीन में अभिव्यक्ति की आजादी जैसा कोई शब्द है नहीं। लेकिन कोविड़ के भयानक मंजर से कम्युनिस्ट सरकार सदमे में है। दरअसल चीन अपनी 'जीरो कोविड' पॉलिसी के तहत अपने नारिकों के साथ खिलवाड़ कर रहा है।और वह ऐसे में अटपटे कदम उठाने को मजबूर है। रिपोर्टस के मुताबिक चीन में संक्रमित मरीजों को मैटल बॉक्स में कैद किया जा रहा है, जिसमें टॉयलेट, पलंग जैसी तमाम सुविधायें मौजूद हैं। चीन विंटर ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए ऐसे सख्त कदम उठा रहा है।


सोशल मीडिया पर आया सच सामने



चीन के हालातों को पता करना आसान काम नहीं है, क्योंकि वहां लोकतंत्र नहीं है। और वहां प्रेस को स्वतंत्र रूप से काम करने की इजाजत नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो पूरी कम्युनिस्ट पार्टी की पोल खोल रहे हैं। बुजुर्गों को जबरदस्ती बिना किसा अग्रिम सूचना के उन्हें घर से उठा लिया जाता है, और कोविड़ कैंपों में ठूंस दिया जाता है।


हालात इस कदर खराब हो गये हैं, लोगों के खाने–पीने के लाले पड़ गये हैं। लोग जल्दबाजी में कोई इंतजाम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें आधी रात को कैदियों की तरह घर से उठा लिया जाता है। और कोविड पीडि़तों को मैटल बॉक्स में डाल दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ