नई दिल्ली: चीन से निकल पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर अपने ही देश में कहर बरपा रहा है। कोरोना की भयानक परिस्थिति से चीन दहला हुआ है, वहाँ संक्रमित मरीजों को मैटल बॉक्स में कैद किया जा रहा है।
मरने के बाद भी सम्मान नहीं
वैसे तो चीन में अभिव्यक्ति की आजादी जैसा कोई शब्द है नहीं। लेकिन कोविड़ के भयानक मंजर से कम्युनिस्ट सरकार सदमे में है। दरअसल चीन अपनी 'जीरो कोविड' पॉलिसी के तहत अपने नारिकों के साथ खिलवाड़ कर रहा है।और वह ऐसे में अटपटे कदम उठाने को मजबूर है। रिपोर्टस के मुताबिक चीन में संक्रमित मरीजों को मैटल बॉक्स में कैद किया जा रहा है, जिसमें टॉयलेट, पलंग जैसी तमाम सुविधायें मौजूद हैं। चीन विंटर ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए ऐसे सख्त कदम उठा रहा है।
सोशल मीडिया पर आया सच सामने
Millions of chinese people are living in covid quarantine camps now!
— Songpinganq (@songpinganq) January 9, 2022
2022/1/9 pic.twitter.com/wO1cekQhps
हालात इस कदर खराब हो गये हैं, लोगों के खाने–पीने के लाले पड़ गये हैं। लोग जल्दबाजी में कोई इंतजाम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें आधी रात को कैदियों की तरह घर से उठा लिया जाता है। और कोविड पीडि़तों को मैटल बॉक्स में डाल दिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ