नई दिल्ली: ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसी एमआई 5 ने सरकार को चेताया है, कि ब्रिटेन की संसद में एक कथित चीनी एजेंट जासूसी कर रही है। वह देश की राजनीति में हस्तक्षेप करते हुए, संसद में घुसपैठ करना चाहती है।
एमआई 5 ने दावा किया, कि कथित चीनी एजेंट क्रिस्टीन चिंग कुई ली ने कम्युनिस्ट पार्टी के निर्देश पर देश के वर्तमान और भूतपूर्व सांसदों से संपर्क साधने की कोशिश की है।
साथ ही उन्होंने ब्रिटेन के नेताओं को डोनेशन भी दिये, जिसका फण्ड चीन और हॉन्ग–कॉन्ग से आता था।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया, कि उन्होंने ये बयान एक पुख्ता जांच के बाद दिया है।
हालांकि चीनी एजेंट का दावा है, उन्होंने लेबर पार्टी के बैरी गार्डनर को डोनेशन जरूर दिया। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी थी।
वहीं लिबरल डेमोक्रेट नेता सर एड डेवी को भी करीब 20 हजार पाउंड का फंड दिया गया था। लेकिन डेवी ने अपना बचाव करते हुए कहा, इस पैसे का उपयोग सामाजिक सरोकार के लिये किया गया। हालांकि मुझे ये पैसे लेने पर अफसोस है।
वहीं इस पूरी घटना पर ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, कम्युनिस्ट पार्टी को किसी देश की संसद में दखल देना बिल्कुल उचित नहीं है।
Also read
0 टिप्पणियाँ