नई दिल्ली: पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने आशंका जताई है, कि रूस के ऑपरेटिव्स फर्जी फ्लैग ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं, ताकि रूस को यूक्रेन पर हमला करने का बहाना मिल सके।
जॉन किर्बी ने शुक्रवार को कहा, रूस यूक्रेन पर हमले की ऐसी योजना बना रहा है, जिससे लगे कि यूक्रेन उसे भड़का रहा है। हालांकि रूस ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
पेंटागन प्रवक्ता ने बताया, रूस एक ऑपरेटिव्स, सैन्य अभियान की तैयारी में है, जिसे हम फर्जी फ्लैग ऑपरेशन कहते हैं। किर्बी ने कहा रूस यूक्रेन में रह रहे रूसी लोगों पर तथाकथित अत्याचार करा रहा है, उनकी भाषा और संस्कृति पर वह प्रहार कराने की कोशिश कर रहा है। ताकि उसे रूसी लोगों की सुरक्षा के बहाने यूक्रेन में घुसने का मौका मिल सके।
अमेरिकी उच्च अधिकारियों का कहना है, कि ये रूसी ऑपरेटिव्स शहरी इलाकों में युध्द करने एवं गोला बारूद का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। जिससे वह रूसी विद्रोहियों को अपने दमन तले कुचल सकें।
वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है, कि मोलडोवा के ट्रांसडिनिस्ट्रिया क्षेत्र में इसी तरह की गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है।
हालांकि इन सभी आरोपों पर रूस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है, और रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इन खबरों का खंडन किया है, और इसे गैर तथ्यात्मक बताया है।
यूक्रेन की सरकार में रूसी सेंध
रूस यूक्रेन पर बड़ा साइबर भी हमला कर सकता है। हालांकि हाल फिलहाल में यूक्रेन की सरकारी बेवसाइटों पर साइबर हमला भी हुआ है, ऐसा दावा खुद यूक्रेन ने किया है।
हालांकि बाद में यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों ने इन हमलों पर नियंत्रण हासिल कर लिया था।
बेबसाइटों पर साइबर हमले से पहले यूक्रेनवासियों के लिए एक धमकी भरा मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है, कि वे बेहद बुरे हालातों के लिए तैयार रहें।
इस साइबर हमले पर नेटों देशों ने चिंता जाहिर की है, और यूक्रेन को सहायता का प्रस्ताव भी दिया है। हालांकि रूस का इस हमले पर कोई बयान नहीं आया है।
~RL Harsh
0 टिप्पणियाँ