नई दिल्ली: अमेरिका के उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा, ये रूस को तय करना होगा, कि वह पश्चिमी देशों के साथ राजनयिक संबंध चाहता है, या टकराव
यूक्रेन के साथ कलह मिटाने के लिए नेटो देशों और रूस के बीच बातचीत चल रही थी। इसी बीच शरमन का ये बयान आया है
Also Read
International news: कोरोना का चीन में कोहराम, मैटल बॉक्स में कैद किये जा रहे लोग
रूस के उप विदेश मंत्री एलेंक्जेंडर ग्रश्को ने शरमन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, रूस किसी दूसरे देश की सहूलियत को देखकर अपनी विदेश नीति नहीं चलाता।
साथ ही ग्रश्को ने कहा, रूस ने जो शर्तें रखी हैं, उसमें ये भी है, कि यूक्रेन कभी नेटो का सदस्य नहीं बनेगा।
रूस की इस मांग पर शरमन ने कहा, यूक्रेन एक स्वतंत्र देश है। उसे अपने देश के फैसले लेने का पूरा अधिकार है। यूक्रेन को किसी सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए दरवाजे खुले हुए हैं।
हालांकि शरमन ने ये भी कहा, कि और भी कई ऐसे मसले हैं, जिसपर रूस चाहे तो शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत कर सकता है।
दरअसल यक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिक तैनात होने पर हमले की आशंका जताई गई थी। जिसको लेकर नेटो और रूस के बीच बातचीत हो रही है।
Also Read
International news: कोरोना का चीन में कोहराम, मैटल बॉक्स में कैद किये जा रहे लोग
0 टिप्पणियाँ