अभी हाल ही ही पता चला है की ट्रैवलिंग ऐप्स में डाटा चोरी का आरोप लगा है । पता चला है की कई ऐसे ऐप्स है जो आपके डाटा को किसी थर्ड पार्टी ऐप्स को या किसी वेबसाइट को बेच देते है । आपसे यह इनफॉरमेशन ऐप्स परमिशन अपने इंप्रूवमेंट के लिए मांगते परंतु यह ऐप्स इन डाटा का गलत इस्तेमाल कर रहे है ।
सर्फशार्क के स्टडी के मुताबिक uber , yandex , grabtaxi सबसे ज्यादा डाटा चोरी करते है । रैपिडो इस लिस्ट में नीचे है । यह ज्यादा डाटा नहीं लेता है । ग्रैबटैक्सी पर सबसे ज्यादा डाटा चोरी के मामले है । यह थर्ड पार्टी ऐप्स को हमारा नाम , एड्रेस तो पता ही होता है उसके साथ साथ हमारी फिजिकल एड्रेस भी उनके पास होती है ।
अब देखते है की साइबर सिक्योरिटी के चलते , इन ऐप्स के लिए क्या कदम उठाए जाए ।
- अरित पांजा , दिल्ली
0 टिप्पणियाँ