Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

ईद के मौके पर रिलीज़ होगी एस एम राजामौलि की RRR



कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई इलाकों में रोक लगा दी गयी है। देश के कई राज्यों में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे. इसके चलते कुछ फिल्में, जो रिलीज़ होने वाली थी या तो उन्हें टाल दिया गया या उन्हें ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया. एस एस राजामौली की फिल्म RRR भी 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था लेकिन कोरोना के चलते फिल्म 'आरआरआर' को रिलीज के चंद दिनों पहले ही टालना पड़ गया था। इसके बाद सवाल था कि आखिर एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को अब कब रिलीज किया जाएगा।

 फिल्म आरआरआर को लेकर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म रिलीज के लिए नई तारीख पर बातचीत शुरु कर दी है। फिल्मी गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक एसएस राजामौली अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए कोरोना के हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि आरआरआर को इस साल के मध्य तक रिलीज कर दिया जाए।

 एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' एक बड़े बजट की फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म में साउथ के जाने-माने स्टार रामचरण, जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, एक्ट्रेस आलिया भट्ट जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

 अगर बात करें फिल्म की कहानी को तो 'आरआरआर' दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित फिल्म है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ