आईफोन जल्द ही अपना SE सीरीस लॉन्च करने वाला है । अभी हाल ही में उनका डाटा लीक हुआ है जिसमें आईफोन की मॉडल का ब्लूप्रिंट सामने आया है । आईफोन ने इसके जवाब में अभी तक कोई गवाही नहीं दी है लेकिन यह साफ है कि जल्द ही मार्केट में इसका मॉडल लॉन्च होने वाला है । कहा जा रहा है कि यह एप्पल कंपनी ने उन लोगो के लिए बनाया है जो आईफोन के महंगे मॉडल खरीद नहीं पाते ।
• लीक्ड डाटा के मुताबिक :
१. रेंडर के मुताबिक इसका बॉडीवर्क पुराने आईफोन जैसा ही होगा । इसका बॉडीवर्क आईफोन XR और आईफोन SE 2020 से मिलता जुलता होगा । इसका डायमेंशन 38.4×64.3×7.3mm होगा जो कि पुराने आईफोन में देखने को मिला है ।
२. लीक में यह भी बताया गया है कि मॉडल में हमें बहुत सारी चीज़ें अलग भी मिलती है जैसे कि इसमें A15 चिपसेट दिया जाएगा । चिपसेट के अलावा इसमें फेस id और फेस फ्रंट पैनल भी मिलेगा । हमे इसमें 5.6इंच डिस्प्ले भी देखने को मिलता है और बैंक में सिंगल कैमरा और फ़्लैश मिलेगा ।
लीक हुए डाटा से अब तक यही पता चल पाया है । कहा जा रहा है कि यह इस साल के हाफ क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा । अब देखना यह होगा कि वाकई यह लीक डाटा सच है या झूठ ।
0 टिप्पणियाँ