Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

रोल्स रॉयस की सबसे तेज एयरक्राफ्ट ने तोड़े रिकॉर्ड, spirit of innovation


रोल्स रॉयस वैसे तो अपनी आलीशान गाड़ियों के वजह से जाना जाता है परंतु इस बार उन्होंने yasa के साथ मिलकर सबसे तेज उड़ने वाली एयरक्राफ्ट बनाई जिसने अब तक दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए । इस शानदार एयरक्राफ्ट का नाम है "स्पिरिट of इनोवेशन" । यह प्लेन दिखने में जितना शानदार है , यह काम भी उतना ही दमदार करता है । 

इसकी स्पीड जो इसकी खासियत है उसी की हम बात कर लेते है : 

1.इस प्लेन ने अब तक दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए । 2017 में सेमेंस की ई-क्राफ्ट 350LE का भी इसने रिकॉर्ड तोड दिया ।उसी के साथ साथ FAI और एयर स्पोर्ट्स में भी काफी बार जीता है । इसकी खासियत इसका कंफर्ट और इसकी स्पीड है । 

2. यह प्लेन काफी कम समय में काफी तेजी से सफर तय करता है । यह 3km का सफर 555.9kmph की स्पीड से मात्र 20min में तय करता है । इसकी टॉप स्पीड 600kmph है जो अब तक किसी भी छोटे एयरक्राफ्ट में नहीं मिलता है । 


अरित पांजा , दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ