Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 

Today's headline: आज की बड़ी खबरें


 

भारत में कोरोना का कहर, पीएम ने बुलाई बैठक 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने बैठक बुलाई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  1.5 लाख से ज्यादा मामले सामने ए हैं। रविवार को ही 1 ,59 ,632 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल एवं महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर्ज की गयी है। 


दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के करीब 20 हजार मामले, केजरीवाल ने कहा, फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाएंगे 


अभिनेता सोनू सूद  की बहन मालविका सूद ने कांग्रेस का दमन थामा, लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव 

हिंदी एवं  साउथ फिल्मों के सुपरस्टार  सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं।  सोनू पिछले कई दिनों से पंजाब के मोगा में  कई परोपकारी कार्य कर रहे थे और अब ऐसी आशंका जताई जा रही है , उनकी बहन मोगा से विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।  सोनू पहले ही अपनी बहन  के राजनीती में आने का ऐलान कर चुके थे , हालाँकि उन्होंने इन सबसे खुद दूर रखा है। 


बारिश ने तोडा दिल्ली में 22 साल का रिकॉर्ड, जनवरी में दिखे मानसून जैसे हालात 

देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में पद रही रिमझिम बारिश ने जनवरी में ही मानसून जैसे हालत पैदा कर दिए हैं।  वहीं दिल्ली में बीते 22 साल में सबसे अधिक बारिश हो रही है। वहीं जनवरी 1999  में एक दिन में 46  मिमी बारिश दर्ज की गयी थी 


साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर 

दक्षिण के अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया है।  उनका निधन ऐसे समय हुआ है ,जब महेश बाबू कोरोना संक्रमित है,और घर में आइसोलेट हैं। रमेश बाबू साउथ के सुपरस्टार कृष्णा के बेटे थे।  उनके असामयिक निधन से उनके फैन्स सदमे में हैं 


पीएम मोदी का एलान, हर 26 दिसंबर को मनाया जायेगा बीर बल दिवस, साहिबजादों के बलिदान का होगा सम्मान 

पीएम मोदी ने प्रकाश परब के अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह जी के शहादत दिवस को बीर बल दिवस मानाने का ऐलान  किया है।  दरअसल इसी दिन गोविन्द सिंह जी ने धर्म और न्याय की रक्षा हेतु अपने पंज प्यारों का बलिदान दे दिया था।  मोदी ने कहा, गुरु गोविन्द सिंह अन्याय एवं अधर्म के खिलाफ कभी नहीं झुके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ