देश में नए कोरोना के मामलों में तेजी जारी :
देश में लगातार 8वे दिन 1 लाख और दूसरे दिन 2 लाख नए केस सामने आये हैं। 11 .09 से बढ़कर 12.65 लाख तक पहुंचे कुल एक्टिव केस।हालाँकि इसी दौरान पहली बार 1 लाख से ज़्यादा मरीज ठीक हुए है।
आज भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का तीसरा दिन।
केप टाउन में हो रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए 111 रन की आवश्यकता है ,वही भारतीय टीम को जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है।
आज बीजेपी कर सकती है यूपी के लिए पहली लिस्ट जारी :
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव 2022 के लिए BJP आज ,यानि 14 जनवरी को 172 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। गुरुवार को दिल्ली में यूपी के उम्मीदवारों के चयन पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगायी जा चुकी है।
अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट से हमला:
साल 2022 शुरू होने के बाद इराक में गुरूवार को अमेरिका के दूतावास (US embassy) को निशाना बनाकर तीन रॉकेट दागे गए है।
जिनमें से एक रॉकेट तो रेसिडेंशियल एरिया में स्थित एक विद्यालय पर जा गिरा। जिसके बाद से हलबली मची हुई है। हालाँकि अभी यह पता नहीं चल पाया है की कोई घायल हुआ है या नहीं ।
बंगाल में बीकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे :
बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरूवार को शाम 5 बजे ये रेल हादसा हो गया। जिसमें 12 डब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। जिस कारण 7 लोगों की मौत हो गयी है। और 45 से ज़्यादा लोग घायल हुए है। कई यात्रियों के पटरी से उतरे डब्बों में फँसे होने की आशंका है ,जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र पॉजिटिव ,कुछ समय तक की परीक्षाएं स्थगित:
लखनऊ विश्वविद्यालय में 50 छात्र पॉजिटिव , विश्वविद्यालय ने नए आदेश जारी कर कहा " लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में बढ़ते कोविड -19 मामलों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। और परीक्षाओं की नई तिथि जल्द जारी की जायगी।
बॉलीवुड मसाला: पहली लोहरी
विक्की कौशल -कटरीना कैफ शादी के बाद नए घर में अपनी पहली लोहरी मनाते हुए नजर आये। दोनों ने अपनी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की । साथ ही दोनों की शादी को एक महीना हो गया है।
WHO ने, कोरोना के दो नए इलाज़ के लिए दी मंजूरी:
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द बीएमजे ( the bmj) के मुताबिक ,डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने कहा है,कि corticosteroids के साथ इस्तेमाल की जाने वाली गठिया (आर्थराइटिस) की दवा baricitinib गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहतर साबित हुई और वेंटिलेटर की आवश्यकता कम हो गई है। और इसके साथ विशेषज्ञों ने सिंथेटिक एंटीबॉडी ट्रीटमेंट सोट्रोविमैब की सिफारिश की है।
दिल्ली में प्रदूषण का कहर :
दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ फिर एक बार हानिकारक। वायु की गुणवत्ता आई "बहुत ख़राब" श्रेणी में सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी (SAFAR) के अनुसार, शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 312 दर्ज की गया ।
क्या एक बार फिर बड़ेंगे पट्रोल- डीजल के दाम ?
एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार रिकॉर्ड तेज़ी दिखा रहा है। बता दें कि देश में कच्चे तेल के दामों के हिसाब से 15 दिनों के रोलिंग औसत पर पेट्रोल -डीजल की कीमतें तय होती है। अगर अगले कुछ दिनों में ब्रेंट क्रूड और ऊचाइयां छूता है। तो शायद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ