नई दिल्ली: पूरे भारत में कुल मिलाकर पांच राज्यों में चुनाव होंगे, जिस की राजनीति सभी कार्यकर्ता अपने हिसाब से तैयार कर रहे हैं । लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव की घोषणा का स्वागत हो चुका है। सियासी नोकझोंक में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया है की 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर इस बार भी उत्तर प्रदेश के लोगों का आशीर्वाद लेगी और उत्तर प्रदेश के विकास में फिर से जुट जाएगी।
Also read
दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के करीब 20 हजार मामले, केजरीवाल ने कहा, फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाएंगे
वही अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा की, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। यह भारतीय जनता पार्टी की तरह झूठे दावे नहीं करती है।
अखिलेश यादव के अनुसार भारतीय जनता पार्टी पिछले 5 सालों से झूठे दावे करते आई है, उन्होंने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया है। उत्तर प्रदेश में किसानों की न आय बढ़ी और ना ही बेरोज़गारी कम हुई । 5 सालों तक उत्तर प्रदेश के साथ सिर्फ अन्याय हुआ है। योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव बोले कि 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश से जुदाई विदाई तय है।
Also Read
Today's headline: आज की बड़ी खबरें
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से अपनी जंग लड़कर वापस आए और दिल्ली वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि अगले 1 महीने तक यदि हर व्यक्ति सारे नियमों का पालन करें और अपने घर में ही रहे तो इस बार भी दिल्ली सरकार कोरोना को हरा देगी।
चुनावी स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार नहीं करती है, यह सिर्फ देशभक्ति करना जानती है । सरकार बदलने से कुछ नहीं होगा यदि कुछ बदलना है तो सिस्टम को बदलना होगा। आम आदमी पार्टी से जुड़ा हर व्यक्ति एक देशभक्त है और अपने देश की सेवा करना भली-भांति जानता है।
Also Read
0 टिप्पणियाँ