प्रयागराज:आज प्रयागराज जिले के करछना में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिले के विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए, बारा विधानसभा से प्रत्याशी अजय भारती मुन्ना भैया को वोट देने की अपील की। साथ ही बारा के चहुंमुखी विकास का भरोसा जताया।
आज प्रयाग की पुण्यभूमि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने बारा की सम्मानित जनता से मुझे अपना अमूल्य वोट देकर आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।#baravidhansabha @yadavakhilesh @MediaCellSP @samajwadiparty @dimpleyadav @RichaSingh_Alld pic.twitter.com/icQs24c8uz
— अजय भारती मुन्ना भईया (@ajaybhartimunna) February 22, 2022
मंगलवार को प्रयागराज के करछना में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले के अपार जनसैलाब को सम्बोधित कर जनता को सपा की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। व 10 मार्च से विकास कार्यों को फिर से अमल में लाने का भरोसा दिलाया।
Also read
प्रयागराज में फिर से साइकिल चलेगीः अखिलेश यादव
0 टिप्पणियाँ