नई दिल्ली: स्टारक्लिंच भारत का उभरता का हुआ ऑनलाइन आर्टिस्ट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जंहा लाइव मनोरंजन इंडस्ट्री के सभी क्षेत्रों के कलाकार जैसे की मॉडल, गायक, डांसर्स से लेकर लाइव बैंड भी प्रोवाइड कराये जाते है. जिसके चलते आज स्टारक्लिंच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नामो में से एक बन गया हैं,
जंहा स्टारक्लिंच की वेबसाइट पर 20,000 से स्यादा कलाकारों की लिस्टिंग उनकी प्रोफाइल के साथ शामिल है . जिनमे से कुछ नाम है कंगना रनौत, गुरु रंधावा,सुनंदा शर्मा और जाकिर खान. स्टारक्लिंच ने पिछले सात सालो में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनायीं है. जिसके चलते अर्था इंडिया वेंचर्स ने सीड फंडिंग के माध्यम से कंपनी में इन्वेस्ट भी किया है.
कंपनी के सीईओ Mr. वरुण अग्रवाल ने स्टारक्लिंच को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नामो में शुमार किया है. तो, ऐसा क्या है जो StarClinch को बाकी ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉम्पिटिटर्स से अलग करता है? वजह यह है कि Star Clinch निश्चित रूप से जानता है कि कैसे अपने कलाकारों और क्लाइंट्स के बीच में ट्रस्ट लेयर की तरह काम करना है, स्टारक्लिंच आगे भी भविष्य में इसी तरह काम करना चाहता है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल करना चाहता है.
0 टिप्पणियाँ